Menu

मनोरंजन
करन ने बिपाशा का Valentine Day कुछ यूं बना दिया खास

nobanner

कल वैलेंटाइन डे को बॉलीवुड एक्टर्स ने भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया है. जहां वरूण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा को लेकर रोमांटिक डिनर पर गए तो वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बाुस ने हसबैंड करन सिंह ग्रोवर के साथ अपना वैलेंटाइन सेलिब्रेट किया है. बिपाशा ने कुछ तस्वीरें इस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ये दिन इतना खास बनाने के लिए बिपाशा ने करन को थैंक्यू भी कहा है