Menu

मनोरंजन
गुरमेहर विवाद पर बोले रणदीप हुड्डा, एक मजाक के लिए फांसी पर मत चढ़ाओ!

nobanner

दिल्ली के रामजस कॉलेज में लेफ्ट और एबीवीपी के छात्रों के बीच का विवाद अब काफी आगे बढ़ चुका है. करगिल युद्ध में शहीद हुए एक जवान की बेटी गुरमेहर कौर की एक पुरानी वीडियो को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने भी एक तस्वीर शेयर की.

बाद में उसी तस्वीर से जुड़े एक पोस्ट को एक्टर रणदीप हुड्डा ने मजाकिया अंदाज में अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया जिस वजह से एक तबके ने उनसे नाराजगी जाहिर करनी शुरु कर दी है. लेकिन रणदीप ने अब इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है.

पहले आपको बताते हैं कि मामला आखिर था क्या?

काफी दिनों पहले गुरमेहर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में वे एक तख्ती लिए खड़ी हैं जिसपर लिखा है मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं मारा, बल्कि युद्ध ने मारा. अब जब रामजस कॉलेज विवाद के बाद फिर गुरमेहर ने एक तख्ती के साथ अपनी तस्वीर शेयर की तो लोगों ने उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर दिया.

इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने भी एक तस्वीर साझा की और लिखा, “दो तिहरे शतक मैंने नहीं मारे, बल्कि मेरे बैट ने मारे”. सहवाग के इसी पोस्ट पर रणदीप ने मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी और कुछ स्माइली पोस्ट कर दी. लोगों का मानना है कि रणदीप ने उन लोगों के समर्थन में ये स्माइली पोस्ट की जो लोग गुरमेहर को ट्रॉल कर रहे हैं.