Menu

व्यापार
ग्लोबल संकेतों और शादी-विवाह के चलते मांग बढ़ने से सोना-चांदी में तेजी

nobanner

लोकल ज्वैलर्स की मांग में तेजी के चलते आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 29,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते सोने में ये तेजी और बढ़ गई. इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठान बढ़ने से चांदी का भाव भी 100 रुपये की तेजी के साथ 43,200 रुपये प्रति किलो हो गया था.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम
न्यूयॉर्क में कल सोना 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 1237.20 डॉलर प्रति औंस के भाव बोला गया था. हालांकि दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता 100-100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,850 रुपये और 29,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. कल इनमें 200-200 रुपये की गिरावट आई थी. हालांकि गिन्नी 24,500 रूपये प्रति 8 ग्राम के भाव पर स्थिर रही.

कैसे रहे चांदी के दाम
न्यूयॉर्क में चांदी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 17.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी थी. चांदी तैयार 100 रुपये की तेजी के साथ 43,200 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 65 रुपये के सुधार के साथ 42,590 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैंकडा के पहले के स्तर पर बना रहा है.