दुनिया
चीन की चेतावनी के बावजूद दक्षिणी चीन सागर में अमेरिकी नौसेना ने गश्त लगाई
nobanner
अमेरिकी नौसेना के करियर स्ट्राइक ग्रुप ने चीन की चेतावनी के बावजूद दक्षिणी चीन सागर में शनिवार को गश्त शुरू कर दी. ‘करियर स्ट्राइक ग्रुप’ सीएसजी-1 अमेरिकी नौसेना का अभियान से जुड़ी एक यूनिट है जो 18 फरवरी से दक्षिणी चीन सागर में नियमित अभियान शुरू किया.
सीएसजी-1 के कमांडर रियर एडमिरल जेम्स किल्बी ने कहा, ‘‘हम अपने निकट साझेदारों के साथ मौजूदा के समय के मजबूत रिश्तों को बरकरार रखने के साथ क्षमताओं के प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हैं.’’
उधर, अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस और सिंगापुर के रक्षा मंत्री जी एंग हेन ने जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से इतर मुलाकात की और दोनों नेताओं ने दक्षिणी चीन सागर विवाद का समाधान अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत निकालने के बारे में बात की.
Share this: