Menu

खेल
चोटिल मैथ्यूज ऑस्ट्रेलिया दौरे सेल हुए बाहर

nobanner

श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.

मैथ्यूज को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है, जिसके चलते वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे.

श्रीलंका के चयनकर्ता मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की घोषणा करेंगे तभी मैथ्यूज की जगह कार्यवाहक कप्तान के नाम का ऐलान किया जाएगा.

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा जारी बयान के हवाले से कहा, “मंगलवार को होने वाली चयनसमिति की बैठक में टीम का एलान किया जाएगा और तभी टीम के कप्तान के नाम की घोषणा भी की जाएगी.”

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मैच जीताऊ पारी खेलने वाले मैथ्यूज को इसी मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह श्रीलंका वापस आ गए थे. तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में दिनेश चांडिमल ने टीम की कमान संभाली थी. उनके बाद उपुल थरंगा ने वनडे सीरीज में टीम का नेतृत्व किया.

दोनों ही मैथ्यूज की जगह टीम की कप्तानी के प्रमुख दावेदार हैं.