खेल
जल्द ही पगड़ी पहनकर इंटरनैशनल मैचों में भाग ले सकेंगे सिख खिलाड़ी
nobanner
अमेरिका के शीर्ष दो सांसदों ने सिख खिलाड़ियों के पगड़ी पहनकर अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लेने पर बैन हटाने के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ के प्रस्ताव का स्वागत किया है. जो क्रोउले और अमी बेरा ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हमें खुशी है कि बोर्ड ने यह फैसला किया. यह स्वीकार होने पर सिख खिलाड़ी भी अपनी आस्था के प्रतीक पहनकर खेल सकेंगे.’’
फिबा के केंद्रीय बोर्ड ने घोषणा की है कि वह नीति में बदलाव करेगा जिसके तहत सिख और अन्य खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी आस्था के प्रतीक उतारने पड़ते हैं. बोर्ड की सिफारिशों पर मई में होने वाली कांग्रेस में फैसला लिया जायेगा.
Share this: