अपराध समाचार
जालंधर में नकली नोट छापने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
- 473 Views
- February 12, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on जालंधर में नकली नोट छापने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
- Edit
जालंधर देहात पुलिस ने जिले में दो हजार और पांच सौ रुपए के नकली नोट छापने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग डेढ लाख रुपए के नकली नोट के अलावा अफीम भी बरामद किए हैं.
देहात पुलिस अधीक्षक (जांच) वजीर सिंह ने बताया, ‘‘जिले के बिल्गा इलाके में नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक महिला और पुरूष को रोक कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दो हजार और पांच सौ के नकली नोट बरामद हुए. पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया. बरामद नकली नोटों में 36 दो हजार रूपये के और बाकी पांच सौ के हैं, जिनका मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपए से अधिक का है.’’
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजकुमार तथा उसकी पत्नी बलजीत कौर के रूप में की गई है. दोनों के पास से 80 ग्राम अफीम भी बरामद किया गया है. वह जिले के गदरां गांव के रहने वाले हैं. मामले का तीसरा आरोपी और राजकुमार का साला जसविंदर फरार हो गया है.
वजीर ने बताया कि दोनों से शुरूआती पूछताछ में यह पता चला है कि दोनों अपने घर में ही दो हजार और पांच सौ रूपए के नोट स्कैन कर उसका प्रिंट निकालते थे और उसे आधे कीमत पर बेच देते थे. उन्होंने बताया कि दोनो के खिलाफ बिल्गा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.