Menu

दुनिया
जिम्मेदार देशों को ईरान पर लगे नए बैन का समर्थन करना चाहिए: नेतन्याहू

nobanner

इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के खिलाफ लगाए गए नए बैन का सभी ‘जिम्मेदार देशों’ को समर्थन करना चाहिए. ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे से मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के ईरान के खिलाफ लगाए गए नए बैन का स्वागत किया है.

उन्होंने ईरान पर उकसाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि दूसरे देशों खाकसर जिम्मेदार देशों को भी इस कदम का अनुसरण करना चाहिए.’’ इससे पहले मे की एक प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेता पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया सहित कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे.