टेक्नोलॉजी
जियो यूजर्स को जल्द मिलेंगे 6-सीरीज के नंबर-रिपोर्ट
- 364 Views
- February 13, 2017
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on जियो यूजर्स को जल्द मिलेंगे 6-सीरीज के नंबर-रिपोर्ट
- Edit
टेलीकॉम की दुनिया में हाल ही कदम रखने वाली कंपनी रिलायंस जियो को टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से नए तरह के नंबर जारी करने की अनुमति मिल गई है. ये नंबर ‘6’ अंक के साथ शुरु होगा. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की ओर से रिलायंस जियो को 6 सीरीज के एमएससी ( मोबाइल स्विचिंग कोर्ड) फोन नंबर जारी करने की अनुमति मिल गई है.
telecomtalk की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो कुछ साथ सर्किलों में ही 6-सीरीज वाले नंबर जारी करेगा. अभी फिलहाल मिली अनुमति में जियो इन नए MSC को असम, राजस्थान और तमिलनाडु के लिए जारी करेगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि राजस्थान में MSC 60010-60019, असमे में ये कोड 60030-60039 और तमिलनाडु में ये कोड 60030-60039 होगा. 4G ऑपरेटर जियो मध्यप्रदेश, गुजरात में 7 सीरीज नंबर और 8- सीरीज के नंबर जारी करने की अनुमति पहले ही ले चुका है.
अगर ये रिपोर्ट सही साबित होती है तो जियो पहला टेलीकॉम ऑपरेटर होगा जो 6- सीरीज वाले नंबर जारी कर सकेगा. इससे पहले 9, 8,7 सीरीज वाले नंबर जारी होते रहे हैं. टेलीकॉम डिपार्टमेंट के इस फैसले के पीछे जियो के यूजर्स की बढ़ती तादाद बड़ी वजह हो सकती है. जियो के अब तक यूजर्स (31 दिसंबर) 7.4 मिलियन हैं.