Menu

मनोरंजन
जॉनी लीवर की बेटी करेंगी टैलेंट हंट को शो

nobanner

अपनी जबर्दस्त कॉमेडी से जॉनी लीवर लोगों का दिल जीतते आए हैं. जॉनी लीवर की तरह अब उनकी बेटी ने भी लोगों को इंटरटेन करने की राह को चुन लिया है. जी हां! ऐसा बताया जा रहा है कि जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर रियलिटी शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ के होस्ट के तौर पर नजर आएंगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में जैमी ने बताया, ”मैं छोटे कलाकारों के शो को इसलिए होस्ट करना चाहती हूं क्योंकि मैं अपने आप को छोटा-मोटा कलाकर ही मानती हूं. मेरे को-होस्ट जय भानुशाही एक मझे हुए एंकर हैं. मेरी तरफ से की गई कॉमेडी और मस्ती में जय अपने अनुभवों का तड़का लगा देंगे. मेरे पिता इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि मैं अपनी फैमिली पहली हूं जो किसी शो को होस्ट करने वाली है.”

इस शो के जज के बारें बताते हुए जैमी ने कहा की ‘सबसे बड़ा कलाकार’ के होस्ट रवीना टंडन, बोमन इरानी और अर्शद वारसी सभी को एक परिवार की तरह हैं.