Menu

देश
देश भर में निपटाए गए साढ़े तीन लाख मामले

nobanner

देश भर में जिले से लेकर हाईकोर्ट तक सभी स्तरों पर बुलाई गई राष्ट्रीय लोक अदालतों में साढ़े तीन लाख मामलों को निपटाया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक, वसूली, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना दावे, परिवार और विवाह से जुड़े विवादों, श्रम विवादों, भूमि अधिग्रहण, बिक्री कर, आयकर और अन्य मामलों की सुनवाई हुई. एनएएलएसए ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘शाम पांच बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक करीब साढ़े तीन लाख मामले इस दौरान सुलझाए गए. इनमें 1.9 लाख लंबित और 1.6 लाख मुकदमे से पहले के मामले शामिल थे.

इस दौरान समझौता राशि एक हजार 185 करोड़ रूपयों तक पहुंच गई.’ इसमें कहा गया, ‘राष्ट्रीय लोक अदालत से आम आदमी को काफी फायदा हुआ और ये विधिक सेवा प्राधिकरणों, समितियों के साथ ही राज्य सरकारों, स्थानीय प्रशासन और वित्तीय संस्थानों के सहयोग से संभव हो पाया.’ बयान में कहा गया कि इसका उद्देश्य लंबित मामलों के आंकड़ों को कम करना है. इसके साथ ही उन याचिकाओं की सुनवाई से अदालत को बचाना है जहां समझौता संभव हो