Menu

अपराध समाचार
पुलिसवालों को रिश्वत देकर पत्नी से मिलने होटल पहुंचा कैदी, कमरे की खिड़की कूद फरार

nobanner

हत्या के आरोप में जेल में बंद एक कैदी का चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है. इस घटनाक्रम के बाद पुलिस की साख पर भी सवालिया निशान लग गए हैं. आरोप है कि हेल्थ चेकअप के लिए जेल से निकले कैदी ने 10 पुलिसवालों को 40 हजार की रिश्वत दी. पुलिसवालों से उसने यह कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ समय बिताना चाहता है. लेकिन, कमरे के अंदर से वह फरार हो गया.

हनुमंत सदाशिव पाटिल उर्फ प्रेम हत्या के आरोप में जेल में बंद था. 10 फरवरी को उसने कहा कि उसे पाइल्स की दिक्कत है और इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, वहां उसने पुलिस वालों को रिश्वत की पेशकश की और कहा कि वह अपनी पत्नी से होटल में मिलना चाहता है. साथ ही कुछ वक्त गुजारना चाहता है. पुलिसवाले पैसे लेकर मान गए.

होटल के कमरे से खिड़की फांद पाटिल भाग गया

मिड-डे के अनुसार सादे वेश में पुलिस वाले होटल के बाहर टहलते रहे और होटल के कमरे से खिड़की फांद पाटिल भाग गया. तीन घंटे बाद जब उसे लेने पहुंचे तो पुलिसवालों को होश उड़ गए क्योंकि वह वहां था ही नहीं. पाटिल ने इसकी पहले से ही योजना बना रखी थी, इसीलिए होटल में वही कमरा उसने लिया था जिसकी खिड़की से वह भाग सकता था.

अधिकारियों को बताया कि कैदी दवा की दुकान से भागा

पुलिस वालों ने इसके बाद अधिकारियों को बताया कि कैदी दवा की दुकान से ही भाग गया है. लेकिन, जब जांच हुई तो पुलिस वालों की बाद झूठी निकली. सभी 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही फरार कैदी की तलाश की जा रही है. जबकि, उसकी कथित पत्नी को उसे भगाने में मदद करने के जुर्म में पुलिस ने पकड़ लिया है.