अपराध समाचार
फर्जी लाइसेंस की जांच करने पहुंची पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा
- 310 Views
- February 28, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on फर्जी लाइसेंस की जांच करने पहुंची पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा
- Edit
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुरुग्राम पलिस ने फर्जी गन लाइसेंस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 8700 से ज्यादा देशी विदेशी जिन्दा कारतूस और 7 हथियार बरामद किये है.
बरामद हथियारों में दो राइफल और तीन विदेशी पिस्टल बरामद
बरामद हथियारों में 2 राइफल, 2 गैन और तीन विदेशी पिस्टल शामिल है. हथियारों के इस जखीरे की बरामदगी पुलिस ने फर्जी गन लाइसेंस के मास्टर माइंड मनीष भारद्वाज से की है. इससे पहले शनिवार को मनीष की गिरफ्तारी पुलिस ने चंडीगढ़ से की थी.
गुरुग्राम में चल रही है फर्जी लाइसेंस की जांच
आपको बता दे गुरुग्राम में 600 से ज्यादा फर्जी लाइसेंसों के फर्जी रजिस्ट्रेशन की जांच चल रही है. इस मामले में पहले भी पुलिस एक गिरफ्तारी कर चुकी है और 5000 से ज्यादा जिन्दा कारतूस और हथियार बरामद कर चुकी है.