Menu

अपराध समाचार
फिल्मी अंदाज में AIADMK के नेता को मारडाला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

nobanner

तमिलनाडु के तीरुवन्नामलाई में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जिसमें बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में एआईएडीएमके के पूर्व अध्यक्ष चुके कनकराज को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि कनराज रविवार की सुबह के सात बजे अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे. तभी उनके साथ काम कर चुके बाबू और उसके दो साथियों ने कनकराज पर हमला बोल सरेआम मौत के घाट उतार दिया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

हमलावरों ने तेज धार वाले हथियार से कनकराज पर अचनाक हमला कर दिया. बदमाशों ने कनकराज पर तब तक हमला करना जारी रखा, जब तक कनकराज की मौत नहीं हो गई. पूर्व एआईडीएमके के अध्यक्ष कनकराज की उम्र 55 साल थी. जब हमलावर इस वारदात को अंजाम दे रहे थे, वहां पास की सीसीटीवी कैमरे में मर्डर की यह पूरी घटना कैद हो गई.