मनोरंजन
फिल्लौरी का सूफी सॉन्ग रिलीज, प्यार को सेलिब्रेट कर रहे हैं अनुष्का शर्मा और दिलजीत
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘फिल्लौरी’ का पहला गाना रिलीज हो गया है. ये एक लव सॉन्ग है जिसकेबोल हैं ‘दम दम…’. इस गाने को अनुष्का शर्मा और पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ पर फिल्माया गया है. इस गाने को रोमी और विवेक हरिहरन ने आवाज दी है और बोल अन्विता दत्त ने लिखे हैं.
यह फॉक्स स्टार स्टूडियोज और क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित पंजाब के फिल्लौर की पृष्ठभूमि पर बनी मस्ती से भरपूर रोमांटिक हिंदी फिल्म है. अंशई लाल द्वारा निर्देशित और अन्विता दत्त द्वारा लिखित फिल्म की शूटिंग पिछले साल की शुरुआत में बैसाखी पर शुरू हुई थी और यह जून में पूरी हुई. यह बतौर निर्देशक अंशई की पहली फिल्म है.
फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पंजाब में की गई है. इस फिल्म को अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. इससे पहले अनुष्का फिल्म ‘एनएच 10’ को भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं.