दुनिया
बैन किए गए मुस्लिम देशों की फेहरिस्त में नए देशों को शामिल करने की जल्दी नहीं
व्हाइट हाउस ने कहा है कि सात मुस्लिम बहुल देशों से अमेरिका इमिग्रेशन पर लगाए गए बैन की लिस्ट में किसी नए देश को शामिल करने का ट्रंप प्रशासन का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा, ‘‘इस समय उस सूची में कोई और नाम जोड़ने का इरादा नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि इस समय ट्रंप प्रशासन अन्य सभी देशों पर गौर कर रहा है. वह उनके और अमेरिका के बीच की उन प्रक्रियाओं और जांच संबंधी प्रणालियों पर गौर कर रहा है.
स्पाइसर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘समीक्षा की अवधि (90 दिन) खत्म होने तक कुछ भी तय नहीं है.’’ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित शासकीय आदेश (executive order) ने सभी शरणार्थियों के अमेरिका में प्रवेश को 120 दिन तक के लिए रोक दिया था. इसके साथ ही इस आदेश ने ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन से आने वाले यात्रियों पर 90 दिन के लिए बैन लगा दिया. इससे अमेरिकी हवाईअड्डों पर अफरा तफरी फैल गई और दुनियाभर में इस आदेश की निंदा हुई.
एक संघीय अदालत ने शासकीय आदेश पर रोक लगा दी . इस रोक को ट्रंप प्रशासन ने चुनौती दी है. स्पाइसर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप देश को सुरक्षित रखने के लिए हर चीज करने को पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.