अपराध समाचार
भाई के हत्या के आरोप में रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम गिरफ्तार
- 246 Views
- February 08, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on भाई के हत्या के आरोप में रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम गिरफ्तार
- Edit
यूपी के जिले बुलंदशहर में हुए ‘सियासी’ डबल मर्डर के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने खुर्जा से राष्ट्रीय लोकदल के विधानसभा उम्मीदवार मनोज गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर अपने ही भाई विनोद गौतम और दोस्त सचिन सागर की हत्या का आरोप है.
चुनाव में सहानुभूति पाने के लिए भाई की हत्या की साजिश
पुलिस का दावा है कि मनोज ने चुनाव में सहानुभूति पाने के लिए भाई की हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में पुलिस ने मनोज के साथ फिरोज नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. इससे पहले परिवार वालों ने हत्या के पीछे साजिश की आशंका जताई थी.
कॉल डिटेल के आधार हत्यारों तक पुलिस पहुंचने में जुटी थी
पुलिस मोबाइल सर्विलांस और कॉल डिटेल के आधार हत्यारों तक पुलिस पहुंचने में जुटी थी. दरअसल मनोज गोतम रालोद के प्रत्याशी है. सोमवार से ही खुर्जा में रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह की जनसभा के बाद विनोद और सचिन रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे.
अगवाल गांव के आम के बाग में जब दोनों की लाश मिली थी
पुलिस ने रातभर तलाशी की थी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. लेकिन, मंगलवार की सुबह अगवाल गांव के आम के बाग में जब दोनों की लाश मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. इसके बाद वहां कार्यकर्ताओं का पारा भी चढ़ने लगा. लेकिन, अब जो पुलिस ने खुलासा किया है वह बेहद चौंकाने वाला है.