Menu

देश
भारतीय सेना के ऐसे पराक्रम को देखकर दुश्मन दुम दबाकर भागेगा!

nobanner

अरब सागर में भारतीय नौसेना इन दिनों बड़ा युद्धभ्यास कर रही है जिसमें 40 हजार नौसैनिक हिस्सा ले रहे हैं. ये ट्रोपेक्स-2017 नाम की थियेटर लेवल एक्सरसाइज है जिसमें नौसेना के साथ-साथ थलसेना, वायुसेना और कोस्टगार्ड भी हिस्सा ले रही है.

एक महीने तक चलने वाली इस एक्सरसाइज में युद्ध जैसी स्थिति बनाई गई है. ये इसलिए कि अगर कोई युद्ध होता है तो हमारी सेनाएं एक साथ मिलकर किस तरह से इस ऑपरेशन को अंजाम देंगी.

24 जनवरी से मुंबई और गोवा सहित पूरे पश्चिमी तट से शुरु हुआ ये युद्धभ्यास अरब सागर में लांच किया गया है. इस युद्धभ्यास में नौसेना के करीब 60 युद्धपोत, पांच पनडुब्बियां और करीब 70 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर हिस्सा ले रहे हैं.

नौसेना के मुताबिक इस युद्धभ्यास में नौसेना की दोनों फ्लीट, पूर्वी और पश्चिम हिस्सा ले रही हैं. एयरक्राफ्ट कैरियर सहित आईएनएस विक्रमादित्य, जलाश्व, शिवालिक क्लास शिप, तलवार क्लास और परमाणु पनडुब्बी, आईएनएस चक्र हिस्सा ले रही है.

हर साल जनवरी से मार्च के महीने में नौसेना इस तरह का युद्धभ्यास करती है, लेकिन ये युद्धभ्यास इस मायने में अहम है क्योंकि हाल ही में तीनों सेनाओं के कमांर्डस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों सेनाओं को मिलाने की बात की थी.