अपराध समाचार
मेट्रो के सामने कूदी महिला, ट्रेन के धक्के से उछल कर चली गई पटरी से दूर
- 280 Views
- February 21, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on मेट्रो के सामने कूदी महिला, ट्रेन के धक्के से उछल कर चली गई पटरी से दूर
- Edit
गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर एक 24 वर्षीय महिला ने मेट्रो के आगे कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. महिला की पहचान फराद निषाद के रूप की गई है. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है
डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है. महिला एक निजी बीमा कंपनी में चिकित्सा सलाहकार है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया, “महिला 7 बजकर 45 मिनट पर जहांगीर पुरी की ओर जा रही मेट्रो के आगे कूद गई. इस घटना से मेट्रो सेना प्रभावित नहीं हुई.”
आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है
आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. 16 फरवरी को ऐसे ही दो व्यक्तियों ने मेट्रो के आगे कूद आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसमें एक की मौत हो गई थी और दूसरा घायल हो गया था. मेट्रो में आत्महत्याओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से कई इंतजाम भी किए गए हैं.