दुनिया
मेरे देश से चले जाओ’ चिल्लाते हुए भारतीय इंजीनियर को मारी गोली
अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना बुधवार की रात की अमेरिका के ओलाथे की है. आरोप है कि भारतीयों को निशाना बनाकर आरोपी ने फायरिंग की जिसमें इंजीनियर श्रीनिवास की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य भारतीय जख्मी हो गए. इनमें से एक भारतीय की हालत गंभीर है. यह घटना एक रेस्टोरेंट में हुई है. एक चश्मदीद के मुताबिक आरोपी ने नौ राउंड फायरिंग की है.
आरोपी ने कहा- अमेरिका से निकल जाओ
अमेरिका में पीटीआई के संवाददाता ललति के झा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि आरोपी ने शायद पहचान के अभाव में गोली चलाई. क्योंकि गोली चलाने के वक्त आरोपी ने कहा कि तुम मिडिल ईस्ट के लोग अमेरिका से निकल जाओ. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी अमेरिकी नौसेना में काम कर चुका है.
सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट- घटना हैरान करने वाली है
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ””कैंसास में हुई गोलीबारी की घटना से हैरान हूं जिसमें श्रीनिवास कुचीभोतला मारे गए. मेरी संवेदनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं. मैंने अमेरिका में भारत के राजदूत से बात की है. उन्होंने जानकारी दी कि भारतीय दूतावास के दो अधिकारियों को मैके पर भेजा गया है.”
अमेरिका में पहली घटना नहीं
अमेरिका में अपने या अन्य देशों के नागरिकों के खिलाफ गन वॉयलेंस या हेट क्राइम का ये पहला मामला नहीं है. अमेरिका से आए दिन गन वॉयलेंस के मामले सामने आते रहते हैं. साल 2012 में अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया गया था, वहीं एक गुजराती व्यक्ति के खिलाफ हिंसा का मामला भी सामने आया था.
ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद प्रदर्शन बढ़े हैं
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चुनाव नफरत की बुनियाद पर चलाए गए कैंपेन के बूते हुआ है जिसका असर देश और दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. डॉनल्ड ट्रंप ने सात देशों के नागरिकों का अमेरिका में प्रवेश पर बैन लगा दिया था. जिसे कोर्ट के आदेश के बाद वापस लेना पड़ा था