अपराध समाचार
विधायक के आवास पर छापे, 120 करोड़ रुपए की अघोषित आय का चला पता
- 940 Views
- February 12, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on विधायक के आवास पर छापे, 120 करोड़ रुपए की अघोषित आय का चला पता
- Edit
nobanner
आयकर विभाग ने इस हफ्ते की शुरूआत में एक कांग्रेसी विधायक के परिसरों पर मारे गए छापों के बाद 120 करोड़ रपये की अघोषित आय का पता लगाने का दावा किया है. साथ ही 1.10 करोड़ रुपए की नकदी और 10 किलो सोना जब्त करने का भी दावा किया है.
होसकोटे के विधायक एमटीबी नागराज और अन्य के खिलाफ कथित कर चोरी के आरोपों की जांच के तहत विभाग बृहस्पतिवार से ही नागराज के विभिन्न परिसरों पर तलाशी करता रहा है.
अधिकारियों ने कहा, ‘‘ कांग्रेसी विधायक के खिलाफ कर चोरी की जांच के मामले में मारे गए छापे में 120 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता चला है. 1.10 करोड़ रुपए की नकदी और 10 किलोग्राम सोना भी बरामद किया गया है.’’
Share this: