Menu

टेक्नोलॉजी
वोडाफोन ने यूजर्स के लिए शुरु की नई सर्विस बिना नंबर बताए कराएं रिचार्ज

nobanner

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए एक ऐसी सेवा शुरु की है जो अबतक किसी टेलीकॉम कंपनी ने नहीं किया. ऐसा पहली बार होगा कि यूजर्स बिना नंबर बताएं रिचार्ज करवा सकेंगे.

वोडाफोन ने सेवा पेश की है इस सेवा का नाम प्राइवेट रिचार्ज मोड (PRM) है. इस प्लान के तहत अगर आप मोबाइल रिचार्ज कराते हैं तो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना नंबर देने की जरूरत नहीं होगी.

अपने मोबाइल में बैलेंस डलाने, टैरिफ, डेटा प्लान जैसे किसी भी रिचार्ज के लिए यूजर्स को प्राइवेट रिचार्ज मोड का विकल्प चुनना होगा. इसके लिए यूजर्स को मैसेज बॉक्स से PRIVATE लिखकर 12604 पर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद यूजर के मोबाइल पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आ जाएगा. इस ओटीपी को यूजर रिचॉर्ज शॉप या ऑनलाइन रिचार्ज के वक्त इस्तेमाल कर सकता है. इसकी मदद से आपके नंबर पर रिचार्ज हो जाएगा.

फिलहाल वोडाफोन ने ये सेवा केवल पश्चिम बंगाल सर्किल के लिए ही पेश की है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी सर्किलों में भी जारी कर दिया जाएगा.