Menu

राजनीति
शाह के कसाब पर अखिलेश का जवाब- क का मतलब कांग्रेस नहीं कबूतर होता है

nobanner

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 2019 में जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में वापिस नहीं आने देगी. अखिलेश बोले कि केंद्र ने नोटबंदी में मारे गए लोगों की मदद नहीं की, बस जनता को लाइन में खड़ा कर दिया.

अखिलेश ने कहा कि हमनें यहां अयोध्या में भजन स्थल बनाने का काम भी किया है, जिससे लोग भजन को समझे ना कि बीजेपी की भाषा को समझे. समाजवादी पार्टी अयोध्या को अच्छा शहर बनाएगी, वहीं बीजेपी अयोध्या के नाम पर पूरे देश और प्रदेश में राजनीति करती है.

अमित शाह को जवाब
अखिलेश बोले कि प्रधानमंत्री मोदी बताये कि अच्छे दिन कहां हैं. अखिलेश ने अमित शाह के कसाब वाले बयान पर कहा कि हमनें स्कूलों में पढ़ा है कि क का मतलब कांग्रेस नहीं कबूतर होता है, हम कबूतर उड़ाने की बात नहीं कर रहे हैं, हम शांति के प्रतीक वाले कबूतर की बात करते हैं.

कहीं भी बहस करलें पीएम
हम चाहते हैं कि गंगा मैया के किनारे खड़े होकर बहस करलो या फिर लखनऊ की गोमती नदी के किनारे बहस करले. पीएम मोदी नोटबंदी के ऊपर जहां खजांची पैदा हुआ है वहां बहस कर लें. पीएम ने हमारे एक्सप्रेस-वे का मजाक उड़ाया हमने कुछ नहीं कहा. अखिलेश बोले कि हमारी पार्टी ने दूसरे दलों की तरह झूठे वादे नहीं किया.