Menu

मनोरंजन
13 महीने में 100 करोड़ में शामिल होने वाली अक्षय की लगातार चौथी फिल्म बनी Jolly LLB 2

nobanner

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है. रिलीज के 12वें दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. 12वें दिन यानि मंगलवाल को इस फिल्म ने 2.45 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ इस फिल्म की पूरी कमाई 100.37 करोड़ हो गई है.

मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी-2’ ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 13.20 करोड़, दूसरे दिन 17.31 करोड़, तीसरे दिन 19.95 करोड़, चौथे दिन 7.26 करोड़, पांचवे दिन 9.07 करोड़, छठें दिन 5.89 करोड़, सातवें दिन 5.03 करोड़, आठवें दिन 4.14 करोड़, नौवें दिन 6.35 करोड़, दसवें दिन 7.24 करोड़, 11वें दिन 2.48 करोड़ और 12वें दिन 2.45 करोड़ रुपए की कमाई

की है. इसके साथ ही इस फिल्म ने कुल 100.37 करोड़ की कमाई कर ली है.

आपको बता दें कि ‘जॉली एलएलबी-2’ को फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है और सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित है. यह साल 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. इसमें अक्षय कानपुर के वकील जगदीशवर मिश्रा उर्फ जॉली की भूमिका में हैं. ‘जॉली एलएलबी’ में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं.

इसके बाद अक्षय कुमार फिल्म ‘नाम शबाना’ और ‘टॉयलेट’ एक प्रेम कथा में नजर आएंगे.