Menu

टेक्नोलॉजी
MWC 2017 में लॉन्च हुआ Moto G5, G5 Plus, जल्द आएगा भारत में

nobanner

तय अनुमानों के मुताबिक मोटोरोला ने अपने ‘मोटो जी’ के फैमिली में पांचवे वर्जन को जोड़ते हुए ‘मोटो जी5’ और ‘मोटो जी5 प्सल’ लॉन्च कर दिया है. लेनेवो की कंपनी मोटोरोला ने मोबइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 (MWC) में इन दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया. इस बार मोटो जी सीरीज के फोन में क्लासी मेटालिक फिनिश दे कर डिजाइन में बदलाव किया है.

हमेशा की तरह भारत मोटोरोला की पहली प्राइऑरिटी पर रह है, इस बार भी बार्सिलोना में इन दो स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद मोटोरोला इन दो स्मार्टफोन मार्च के महीने तक भारत में लॉन्च कर सकती है.

मोटो जी5, मोटो जी5 प्लस के फीचर्स

दोनों स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे.मोटो जी सीरीज के 5वें वर्जन के दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे.मोटो जी5 में 5 इंच की स्क्रीन होगी जबकी मोटी जी5 प्लस में 5.2 इंच की स्क्रीन होगी.दोनों मोबाइस की स्क्रीन फुल एचडी की होगी जिसका रिजोलूशन 1080×1920 पिक्सल का होगा.मोटो जी5 में 1.4GHz Snapdragon 430 प्रोसेसर होगा जबकी मोटो जी5 प्सल में 2GHz Snapdragon 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा.रैम के लिहाज से मोटो जी5 में 2 जीबी और 3 जीबी के वेरियंट होंगे जबकी मोटो जी5 प्लस में 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी के वेरिएंट में आएगा.मोटो जी5 में इंटर्नल मेमोरी 16 या 32 जीबी की होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.मोटो जी5 प्सल में 32 या 64 जीबी की मेमोरी होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.कैमरे के लिहाज से मोटो जी5 में एलइडी फ्लेश के 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. वहीं मोटो जी5 प्लस में अत्याधुनिक 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगो जिससे 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.बैटरी के लिहाज मोटो जी5 में 2800mAh की बैटरी जबकी मोटो जी5 प्लस में 3000mAh की बैटरी होगी. दोनों की ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं.