Menu

देश
आजम खान के गढ़ में भी बीजेपी ने लगा दी सेंध, जानिए यहां की सीटों का हाल

nobanner

यूपी का रामपुर इलाका सपा के कद्दावर नेता आजम खान का इलाका है. इस पूरे इलाके में उनका काफी रसूख है. आजम खान का दावा था कि यहां की सभी सीटें कहीं जा ही नहीं सकती हैं. लेकिन, जब नतीजे आए तो सच्चाई कुछ और ही सामने आ गई. यहां क्लीन स्वीप भले ही न हो लेकिन एसपी के किले में बीजेपी ने सेंध तो लगा ही दी है.

जानिए यहां की सभी सीटों का हाल क्या रहा :

सोअर : मोहम्मद अब्दुल्लाह आजम खान – एसपी

चमरौवा : नसीर अहमद खान – एसपी

बिलासपुर : बलदेव सिंह औलख – बीजेपी

रामपुर : मोहम्मद आजम खान – एसपी

मिलक : राजबाला – बीजेपी