देश
आज खत्म होगा चुनाव प्रचार, वाराणसी में मोदी का मेगा शो, सुबह 10.30 बजे जाएंगे गढ़वा आश्रम
यूपी में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. आखिरी दौर में पूर्वांचल की 40 सीटों के लिए आज शाम प्रचार खत्म हो जाएगा. आज भी निगाहें वाराणसी पर ही टिकी होगी, जहां पीएम मोदी का मेगा शो लगातार तीसरे दिन भी जारी रहेगा.
वाराणसी: गढ़वा घाट आश्रम जाएंगे पीएम मोदी, आश्रम के अनुयायियों में यादवों की बड़ी तादाद
तीसरे दिन भी पीएम मोदी का रोड शो
शनिवार को पीएम मोदी ने वाराणसी में वोट के लिए धुआंधार बैटिंग शुरू की थी. शनिवार को रोड शो, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद रविवार को भी पीएम ने वाराणसी में रोड शो किया. आज भी पीएम मोदी का रोड शो होगा.
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
पीएम मोदी सुबह साढ़े दस बजे डीएलडब्लू गेस्ट हाउस से गढ़वा आश्रम के लिए निकलेंगे. पीएम मोदी सुबह 10.45 पर गढ़वा आश्रम पहुंचेंगे और वहां 11.30 बजे तक रुकेंगे. इसके बाद पीएम मोदी गढ़वा आश्रम से रामनगर चौक पहुंचेंगे. रामनगर चौक से आठ सौ मीटर तक जनता दर्शन करते हुए पीएम शास्त्री चौक पहुंचेंगे, जहां पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के घर पर जाएंगे उनको श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद पीएम हेलकॉप्टर से रोहनिया में रैली के लिए निकल जाएंगे. रैली के बाद पीएम दिल्ली लौट जाएंगे.
वाराणसी की इस लड़ाई में मोदी के विरोधी भी पूरा जोर लगा रहे हैं.
वोट की इस लड़ाई में कोई पीछे नहीं है. पीएम मोदी के रोड शो के बाद अखिलेश, डिंपल और राहुल गांधी ने भी रोड शो किया. एक तरफ पीएम मोदी का रोड शो होगा तो दूसरी तरफ अखिलेश और राहुल गांधी एक बार फिर एक मंच पर आएंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
साल 2012 का गणित-
आखिरी दौर की जिन 40 सीटों पर वोटिंग होनी है उनपर साल 2012 में 40 में से एसपी को 23, बीएसपी को पांच, बीजेपी को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं. इस बार चुनाव में अखिलेश के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है वहीं विरोधी उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश में लगे हैं, खासकर वाराणसी में पीएम मोदी की साख का सवाल है, इसलिए मोदी के साथ साथ उनके कई सेनापति भी लगातार वहां कैंप कर रहे हैं.
11 मार्च को आएंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश का वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. आखिरी चरण में पूर्वांचल की 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा. यूपी में इस बार बीजेपी, एसपी-कांग्रेस, बीएसपी में कड़ा मुकाबला है. यूपी विधानसभा चुनाव के सारे नतीजे 11 मार्च को आएंगे.