Menu

अपराध समाचार
इवीएम की निगरानी कर रहे CRPF जवान को धमकाने वाले दारोगा पर मामला दर्ज

nobanner

जिले में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ को धमकाने के आरोप में गिरफ्तारी हुई है. सीआरपीएफ के जवान को शराब के नशे में पिस्तौल से धमकाने और गाली गलौच करने के आरोपी एक पुलिस सब-इन्सपेक्टर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार कल रात नजीबाबाद मार्ग स्थित सेन्ट्रल वेयर हाउस जहां जिले की आठों विधानसभा सीटों की ईवीएम रखी हैं. वहां यूपी पुलिस का सब-इंसपेक्टर महिपाल अपने साथी ब्रजवीर के साथ आया. दोनों वहां ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान से गाली गलौच कर उसके ऊपर पिस्तौल तान दी. बाद में ये दोनों फरार हो गए.

पुलिस को है फरार दारोगा की तलाश

पुलिस ने एक फरवरी की शाम मामला दर्ज कर ब्रजवीर को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही फरार दारोगा की तलाश की जा रही है. दारोगा बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के गांव श्रवणपुर का निवासी है और नोएडा में तैनात बताया जा रहा है.