Menu

देश
कैला देवी मेला की पैदल यात्री

nobanner

कैला देवी मेला राजस्थान मे प्रत्येक वर्ष लगने वाला मेला हे. जिसमें श्रद्धालु गण दूर दराज से माता रानी के मेला में आकर प्रसाद चढ़ा कर अपनी मन्नत की मनोकामना मागते हे यह मेला चैत्र माह में लगता हे. यह मेला राजस्थान का लकी मेला कहलाने वाला हे. इसमे बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश से आकर शामिल होते हें. यह हमारी संस्कृति एवसमाज के लिए महत्वपूर्ण माना जाता हे. आज धोलापुर से रवाना होते हुए हजारों श्रद्धालु नजर आये

नेशन एंटी करप्शन एंड ओपरेशन कमेटी ऑफ़ इंडिया जिला कार्यलय धोलपुर के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार की उपस्थित मे कैलादेवी पैदल यात्री दल सहायता का गठन किया गया एव यात्रियों की सुविधाओ को देखते होए व् जिले मे उपचुनाव को देखतें हुए हेल्ल्प लाइन नंबर 7073472003 जारी किया गया. व पुलिस प्रशासन कोनजर रखते हुए कदम उठाया गया हे