Menu

मनोरंजन
क्या अपने शो के सेट पर मनोज बाजपेयी के सामने फूट-फूट कर रो पड़े कपिल शर्मा?

nobanner

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का वक्त इन दिनों काफी मुश्किलों से भरा हुआ है. शायद ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इन दिनों उनका नाम गलत कारणों से खबरों में है.

मेलबर्न से वापसी के दौरान प्लेन में कपिल शर्मा और उनके शो में ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ कथित लड़ाई से विवाद गहराया हुआ है. इस घटना के बाद खबरें हैं कि सुनील ग्रोवर ने ‘द किपल शर्मा शो’ छोड़ दिया है. साथ में ये भी बताया जा रहा है कि कपिल के शो में काम करने वाले अन्य कलाकार जैसे- अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी शो को छोड़ दिया है.

इस विवाद के बाद तीनों कलाकारों की जगह राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी को शो में बुलाया गया था.

एक रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा के शो पर फिल्म ‘नाम शबाना’ की टीम अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आई थी. ऐसा बताया जा रहा था कि शो के पैकअप के बाद कपिल रो पड़े थे. उन्होंने मनोज बाजपेयी के सामने रोया और अपने व्यवहार पर दुख जाहिर किया. उनके तीन मशहूर को-स्टार के बिना उन्हें तापसी पन्नू और मनोज बाजपेयी के साथ शूट करना पड़ा.