Menu

देश
छात्रों के झगड़े से भड़की सांप्रदायिक हिंसा, एक व्यक्ति की मौत, छह घायल

nobanner

गुजरात के पाटन जिले में वडवाली गांव में दो गुटों के बीच हुई साम्प्रदायिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. यहां उग्र भीड़ ने मकानों और वाहनों में आग लगा दी. वहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में कई गोलियां चलानी पड़ी.

पुलिस ने बताया कि शीर्ष पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राज्य रिजर्व पुलिस दल को तैनात कर दिया गया है. हालात अब काबू में हैं.

चणसाणा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा दोनों समुदायों के छात्रों के बीच छोटे से झगड़े से शुरू हुई. इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई.

पाटन के पुलिस अधीक्षक एजी चौहान ने कहा कि इस झड़प में 50 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. चाणसणा पुलिस थाने के निरीक्षक सीपी सादिया ने कहा कि पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए हवा में कई गोलियां चलाईं. भीड़ ने वाहनों और कुछ घरों को आग लगा दी. पुलिस के शीर्ष अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं.