Menu

मनोरंजन
छोटे परदे के विषय ज्यादा बदलें हैं

nobanner

‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में प्रतिज्ञा नाम की एक मजबूत लड़की के किरदार में नजर आ चुकीं टेलीविजन अभिनेत्री और मेजबान पूजा गौर का मानना है कि कुछ सालों से छोटे परदे के विषय विकसित हुए हैं. टेलीविजन विषयों के बारे में पूजा ने कहा, “छोटे परदे का सर्वश्रेष्ठ हिस्सा यह है कि यह काफी विकसित हुआ है और आगे बढ़ा है. धारावाहिकों के साथ प्रयोग किया जा रहा है. प्रत्येक नेटवर्क कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा है और इस तरह हम आगे बढ़ रहे हैं. इसके साथ हमें अधिक की आवश्यकता है.”

अभिनेत्री का कहना है कि सास-बहू साजिश जैसे धारावाहिकों के ज्यादातर दर्शक महिलाएं हैं, लेकिन इससे पूरे समाज का संबंध है.

अक्सर ‘सावधान इंडिया’ की मेजबानी करने वाली अभिनेत्री ने कहा, “टेलीविजन पूरी जनता के लिए एक माध्यम है. अधिकतर महिलाएं छोटे पर्दे की दर्शक हैं. हम ‘सास-बहू’ से बच नहीं सकते. यह हमारे समाजिक संबंधों के लिए महत्वपूर्ण है.”