Menu

खेल
टीम इंडिया को बड़ा झटका, विराट कोहली आखिरी टेस्ट से बाहर

nobanner

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. विराट की जगह अजिंक्ये रहाणे निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. टीम इंडिया के बल्लेबाज़ कोच संजय बांगर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विराट आज मैच का हिस्सा नहीं होंगे.

संजय के अलावा स्टार स्पोर्ट्स ने भी ये साफ कर दिया है कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी में अजिंक्ये रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे.

कोहली को रांची टेस्ट के दौरान बाउंड्री लाइन पर गेंद रोकने के प्रयास में कंधे में चोट लगी थी. जिसके बाद वो पूरी तरह सहज नहीं दिखे.

तब से लेकर अब तक ऐसी तमाम खबरें सामने आ रही हैं कि कप्तान विराट कोहली का अंतिम टेस्ट में भाग लेना संदिग्ध है.

खुद कप्तान विराट कोहली ने कल मैच से पहले कॉंफ्रेस में कहा था कि ‘वो बाकी खिलाड़ियों से अगल नहीं है, टीम के बाकी खिलाड़ियों की तरह ही उनके लिए भी वही प्रक्रिया है और वो मैदान पर तभी उतरेंगे जब 100 फीसदी फिट होंगे.’

विराट की जगह उत्तर प्रदेश के चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को उनकी टेस्ट कैप दे दी गई है और वो आज अपना पहला टेस्ट खेलने उतरेंगे.

आखिरी निर्णायक टेस्ट के लिए टीम इंडिया:

IND XI: केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्ये रहाणे, करूण नायर, आर अश्विन, रिद्धीमन साहा, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव.