अपराध समाचार
ये सड़क हादसा आपको हैरान कर देगा, इसे देखकर सभी हो गए हैं दंग
- 595 Views
- March 07, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on ये सड़क हादसा आपको हैरान कर देगा, इसे देखकर सभी हो गए हैं दंग
- Edit
nobanner
दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे पर हुए एक सड़क हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ये वीडियो सोनीपत के मुरथल में महालक्ष्मी ढाबे की पार्किंग के पास 4 मार्च को हुए हादसा का है. वीडियो में सफ़ेद रंग की स्विफ्ट कार मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में बेकाबू हो गई
इसके बाद पलटते हुए होटल की पार्किंग में खड़ी अन्य कारों से जा टकराई. कार एक्सीडेंट का ये दृश्य अत्यंत ख़ौफ़नाक है और यह ख़ौफ़नाक दृश्य होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अचंभे की बात यह रही की इतनी गंभीर टक्कर के बावजूद भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस मामले में किसी तरह की कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.
Share this: