मनोरंजन
रवीना टंडन की कमबैक फिल्म ‘मातृ’ का दमदार ट्रेलर रिलीज
nobanner
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन काफी समय के बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं. उनकी फिल्म ‘मातृ’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. रवीना टंडन की ये फिल्म रेप की बढ़ती घटनाओं पर आधारित है.
एक समय पर दिल्ली को रेप कैपिटल कहा जाने लगा था. फिल्म के ट्रेलर में भी वही देखने को मिल रहा है. रवीना अपने और अपनी बेटी के इंसाफ के लिए कानून की मदद मांगती है लेकिन वहां से निराशा मिलने पर खुद इंसाफ करने निकल पड़ती हैं. इसी बदले की कहानी है मातृ.
आपको बता दें, रवीना इससे पहले भी इस तरह के सीरियस रोल में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म का निर्देशन अश्तर सईद ने किया है. फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Share this: