Menu

राजनीति
लखनऊ में गेस्ट हाउस से निकले योगी आदित्यनाथ, एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की करेंगे अगवानी

nobanner

योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा. शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 2.15 बजे से लखनऊ स्थित कांशीराम स्मृति उपवन में होगा.

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री होंगे. सूत्रों के मुताबिक 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चौथे और कुल 21वें मुख्यमंत्री होंगे.

लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह में केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पहुंच गए हैं. मैदान में लोगों का भारी हूजूम है.घर से पूजा करके शपथ ग्रहण समारोह के लिए निकली बीजेपी नेता दयाशंकर की विधायक पत्नी स्वाति सिंह. स्वाति को योगी कैबिनेट में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है.शपथ ग्रहण से करीब सवा एक घंटे पहले योगी आदित्यनाथ लखनऊ में गेस्ट हाउस से निकलकर एयरपोर्ट पीएम मोदी की अगवानी करने जा रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ जिस गेस्ट हाउस में ठहरे में उसके बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा है, जो लगातार योगी-योगी के नारे लगा रही है.बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा भी योगी कैबिनेट में मंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा है जो लोग योगी के सीएम बनने का विरोध कर रहे हैं, वो दरअसल मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते रहे हैं.विधानसभा चुनाव में किसी मु्स्लिम उम्मीदवार को टिकट ना देने वाली बीजेपी ने मोहसिन रजा को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में शामिल करने का फैसला किया है.सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ और दो डिप्टी सीएम के अलावा 44 और मंत्री भी लेंगे शपथ. सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मंत्रियों की लिस्ट अमित शाह ने फाइनल की है.

योगी पर सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप पर उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट ने कहा, ‘’मुंह से बोलने से कड़वाहट फैलती है. लेकिन अब वो सबको साथ लेकर चलेंगे. मैने उन्हें समझाया है कि आप भविष्य में किसी ऊंचे पद पर जाएंगे इसलिए लोगों के साथ संभाव रखें.”उत्तराखंड के यमकेश्ववर विधानसभा के बिथयानी गांव में 2005 में आदित्यनाथ ने गोरखनाथ कॉलेज बनाया गया था.योगी आदित्यनाथ के साथ जो मंत्री शपथ ले सकते हैं, उनमें से कुछ नाम एबीपी न्यूज को मिले हैं. ये नाम हैं राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, जाट नेता और एमएलसी भूपेंद्र सिंह चौधरी, श्रीकांत शर्मा, धरमपाल सिंह लोधी, सतीश महाना, सुरेश खन्ना, स्वाति सिंह, ब्रजेश पाठक, गोपाल टंडन और अनिल राजभर.मेरे लिए 21वीं सदी की दो सबसे अच्छी खबरें, पहली मोदी का देश का प्रधानमंत्री होना और दूसरी मेरे छोटे भाई योगी आदित्यनाथ का यूपी का मुख्यमंत्री होना. योगी जी विकास और राष्ट्रवाद को साथ लेकर चलेंगे और ये वामपंथियों के गाल पर सबसे बड़ा झापड़ पड़ा है: उमा भारती

उत्तर प्रदेश के भावी उपमुख्य़मंत्री दिनेश शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, ”उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा है, सभी विचार के बाद शीर्ष नेतृत्व ने एक टीम का चयन किया है. हमारे नेता योगी जी हैं, उनकी विकास की अपनी अवधारणा है.”
दिनेश श्राम ने कहा, ”हम संकल्प पत्र के सभी वादे पूरे करेंगे. जो-जो कहा है सब करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसी को बैठने नहीं देंगे. हम जन आकांक्षाओं के लिए काम करेंगे. ‘सबका साथ सबका विकास’ इसी के लिए काम करना है. योगी जी अवधारणा राष्ट्रवाद की है इसे सांप्रदायिकता का नाम देना गलत है.”सुबह गेस्ट हाउस से बाहर निकले योगी आदित्यनाथ, इसके बाद वे शपथग्रहण समारोह स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने सभी व्यव्स्थाओं और सुरक्षा का जायजा लिया. यहां कार्यकर्ताओं ने ‘योगी-योगी’ के नारे लगाए. ये अपने आप में पहला मौका है जब कोई भावी सीएम खुद शपथग्रहण त्थल पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे है.
शपथग्रहण में कौन कौन होगा शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद करेंगे. इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राजग सरकारों के उपमुख्यमंत्रियों, केन्द्रीय मंत्रियों, बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत का न्यौता भेजा गया है. समारोह में यूपी के सभी बीजेपी सांसद और पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य मौजूद रहेंगे. योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण में 14 मुख्यमंत्री और तीन राज्यपाल के शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

शपथग्रहण से पहले ही एक्शन में योगी
सीएम बनने से पहले ही योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं, डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ बैठक में उन्होंने कहा है कि जीत के जश्न के दौरान किसी भी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, साथ ही उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा की है, सीएम मनोनीत होते ही योगी आदित्यनाथ ने अपने एजेंडा साफ कर दिया, उन्होंने कहा कि यूपी में विकास और सुशासन की स्थापना की जाएगी.

कौन हैं योगी आदित्यनाथ?
मूल रूप से उत्तराखंड के राजपूत परिवार में जन्मे आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है. 45 साल के आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को हुआ है. गोरखपुर से लगातार पांचवीं बार बीजेपी के सांसद हैं. पहली बार उन्होंने 1998 में लोकसभा का चुनाव जीता तब उनकी उम्र महज 26 साल थी. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ मठ के महंत हैं. योगी आदित्यनाथ का एक धार्मिक संगठन भी है हिंदू युवावाहिनी जिसका पूर्वी उत्तर प्रदेश में खासा दबदबा है.

बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चौथे और कुल 21वें मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले कल्याण सिंह, रामप्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह प्रदेश की बीजेपी सरकारों में मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इनमें से कल्याण सिंह दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं.

गौरतलब है कि कुल 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने रिकार्ड 325 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 312 सीटों पर जीत हासिल की जबकि उसकी सहयोगी पार्टियों ने भी 13 सीटों पर जीत हासिल की है