दुनिया
विधानसभा चुनावों में जीत पर ट्रंप ने फोन पर दी पीएम मोदी को बधाई
nobanner
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और उन्हें हाल के विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने बताया कि ट्रंप ने मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को चुनावों में उनकी जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि नेताओं ने फोन पर बात की.
स्पाइसर ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने आज सुबह जर्मन चांसलर मर्केल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करके उन्हें उनके दलों की चुनावी जीत पर बधाई दी.’’ हाल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे और चार राज्यों..उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनी थी. पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी थी.
नोटबंदी के फैसले के बाद पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को मोदी की लोकप्रियता पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा था.
Share this: