Menu

राजनीति
18 मार्च को हो सकता है यूपी में सीएम का एलान- सूत्र

nobanner

यूपी में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी में सीएम को लेकर माथापच्ची जारी है. इस बीच बड़ी खबर है कि 18 मार्च को शाम 5 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें सीएम का फैसला हो सकता है.

रविवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर हुई संसदीय बोर्ड की बैठ में बीजेपी की ओर से भूपेंद्र यादव और वैंकेया नायडू को यूपी में ऑबजर्बर के तौर पर भेजा गया था. इन नेताओं को यूपी में बीजेपी के विधायकों से मिल कर सीएम के नाम को लेकर चर्चा करनी थी. इसके साथ ही बीजेपी संसदीय दल ने सीएम पद पर आखिरी मुहर लगाने की जिम्मेदारी अमित शाह को दी है.

राजनाथ सिंह या मनोज सिन्हा में सो कोई एक होगा यूपी का सीएम- सूत्र
एबीपी न्यूज़ को पुख्ता सूत्रों से जानकारी मिली है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह या रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा में से कोई एक नेता यूपी का सीएम बन सकता है. राजनाथ सिंह को आरएसएस की भी पहली पसंद बताया जा रहा है.

दूसरी ओर मनोज सिन्हा को पीएम मोदी और अमित शाह की पसंद बताया जा रहा है. यूपी में जिस तरह का प्रचंड बहुमत मिला है उससे बीजेपी के ऊपर एक ऐसा चेहरा देने का दबाव है जो सत्ता को संगठन दोनों को भलीभांति संभाल सके.

अब ये फैसला राजनाथ सिंह पर है कि वो गृहमंत्री का पद छोड़कर यूपी जाना पसंद करते हैं या नहीं. इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री का पद छोड़कर मनोहर पर्रिकर को गोवा के सीएम पद की जिम्मेदारी दी जा चुकी है. ऐसे में पीएम मोदी पर भी यह दवाब होगा कि वो केंद्र सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले राजनाथ सिंह को यूपी भेजेंगे या नहीं.