Menu

व्यापार
अक्षय तृतीया के मौके पर ज्वैलर्स की दुकानों में भीड़, बिक्री 40% बढ़ी

nobanner

आज अक्षय तृतीया के मौके पर सोना और गहने खरीदने के लिये जौहरियों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गयी. आभूषण निर्माताओं के अनुसार पिछले साल की तुलना में आभूषण बिक्री में 40 फीसदी बढ़त दर्ज की गयी है. ज्वैलर्स के मुताबिक बिक्री में उछाल की वजह मांग में बढ़त और अनुकूल कीमत है. दिल्ली और मुंबई समेत बड़े शहरों में गहनों की दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी. ज्वैलर्स के मुताबिक कीमत और मात्रा दोनों के संदर्भ में बिक्री में 30 से 40 फीसदी की बढ़त देखी गई है.

इंडिया बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के निदेशक सौरभ गाडगिल ने कहा ‘‘देश भर में सेंटीमेंट पॉजिटिव है और इस साल काफी संख्या में ग्राहक आये. मुझे लगता है कि 2 साल बाद मांग अच्छी है क्योंकि ग्राहक सोना खरीदने के लिये दुकानों में आ रहे हैं.’’ पीएनजी जूलर्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गाडगिल ने कहा, ‘‘इस बार खरीदारी के पैटर्न को हम पिछले साल के मुकाबले बिक्री में 35 फीसदी बढ़त की उम्मीद कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि गहनों की बिक्री में अच्छी बढ़त का कारण पिछले साल से मांग अधिक होना, सोने की कीमत का अनुकूल होना और शादी-ब्याह का सीजन होना है.

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के भारत में प्रबंध निदेशक सोमसुदंरम पीआर ने कहा कि इस अक्षय तृतीया के मौके पर देश भर से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. अक्षय तृतीया के मौके पर अच्छी मांग से दिल्ली में सोने का भाव 30 रुपये बढ़कर 29,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं मुंबई में इसमें 120 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई.

आज सोने-चांदी के दाम इस भाव पर बंद हुए :-

अक्षय तृतीया’ पर्व के मौके पर की गई खरीदारी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 30 रुपये की तेजी के साथ 29,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, इसके अलावा विदेशों में मजबूती के रुख से भी सोने में तेजी रही.

हालांकि इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी दवाब में रही और इसकी कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 40,500 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 40,500 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 340 रुपये की गिरावट के साथ 39,620 रुपये प्रति किलो रह गयी. हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत (लिवाल) 70,000 रुपये और (बिकवाल) 71,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर स्थिरता का रख लिए बंद हुई.

दिल्ली स्थित आर के ज्वैलर्स के राकेश आनंद ने कहा, ‘अक्षय तृतीया’ के मौके पर फुटकर और आभूषण विक्रेताओं की खरीद के चलते व्यापक तौर पर विशेषकर सोना और हीरे जैसे बहुमूल्य धातुओं की बिक्री में करीब 10 फीसदी की तेजी आई. ग्लोबल स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 1,269 डॉलर प्रति औंस हो गया.

राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत 30 . 30 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,480 रुपये और 29,330 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई. कल सोने में 100 रुपये की तेजी आई थी. हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बिना बदलाव के देखी गई है.

देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में आज सोने के बंद भाव देखें तो दिल्ली में सोना 29,480 रुपये, मुंबई में 28,925 रुपये, कोलकाता में 29,375 और चेन्नई में 27,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है.