Menu

खेल
आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

nobanner

RPS की पारी
(2 ओवर) RPS: 9/0.

# सैमुअल बद्री ने अपने इस ओवर में दिए सिर्फ 5 रन.

(1 ओवर) RPS: 4/0.

# दोनों टीमों के खिलाड़ी उतरे मैदान पर.

# राहुल त्रिपाठी और अजिंक्या रहाणे कर रहे हैं ओपनिंग

# एडम मिल्न ने किया पहला ओवर.

# मिल्न के पहले ओवर में बने सिर्फ 4 रन.

टीमें
RCB XI: विराट कोहली, टीएम हेड, एबी डिविलियर्स, केदार जादव, सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिनी, पवन नेगी, ऐडम मिल्न, सैमुअल बद्री, श्रीकांत अरविंद, यजुवेंद्र चहल

RPS XI: अजिंक्ये रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, एल फर्ग्यूसन, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, डेनियल क्रिश्चियन, डब्ल्यू सुंदर, इमरान ताहिर, डी चहर, जयदेव उनादकट.

TOSS: #IPL10 #RCBvsRPS #RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
************************

पुणे: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीज़न के राउंड रोबिन लीग मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

इस सीजन में अब तक खेले गए आठ में से चार मैचों में जीत के साथ पुणे आठ टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर है, वहीं खराब फॉर्म से जूझ रही बेंगलोर नौ मैचों में दो में जीत के साथ सातवें स्थान पर काबिज है.

इस मैच के लिए बेंगलोर की अंतिम एकादश में तीन बदलाव किए गए हैं. टीम में क्रिस गेल, मनदीप सिंह और अनिकेत चौधरी के स्थान पर एडम मिल्न, सचिन बेबी और स्टुअर्ट बिन्नी को शामिल किया गया है.

स्टीव स्मिथ की पुणे में दो बदलाव हुए हैं. अंतिम एकादश में शार्दुल ठाकुर और फाफ डू प्लेसिस की जगह दीपक चहर और लॉकी फग्र्यूसन को जगह मिली है.