Menu

टेक्नोलॉजी
एप्पल और सैमसंग को पीछे छोड़ शाओमी बना सबसे पंसदीदा स्मार्टफोन ब्रांड

nobanner

चाइनीज मोबाइल मेकर कंपनी शाओमी भारत में नया स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वालों सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाला ब्रांड बनकर उभरा है. हाल ही में सामने आए स्ट्रेटेजिक एनालिटिक्स आईएनसी सर्वे के मुताबिक 26 फीसद नया स्मार्टफोन खरीदने वाले लोगों के लिए के लिए शाओमी पहली पसंद बन गया है.

एप्पल और सैमसंग से है आगे

सर्वे के मुताबिक नए स्मार्टफोन लेने की चाहत रखने वालों के लिए शाओमी 26 फीसद वोट के साथ पहले नंबर पर है. जबकि 12-12 फीसद लोगों ने सैमसंग और एप्पल को नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए अपनी पहली पंसद बताया है. लेनोवो और मोटरोला 6 और 7 फीसद वोट पाकर इस लिस्ट में चौथे और पांचवे नंबर पर हैं.

एंड्राइड स्मार्टफोन शेयर के मामले में दूसरे नंबर पर शाओमी

आपको बता दें कि शाओमी ने साल 2014 में भारतीय बाजार में कदम रखा था. इस सर्वे के मुताबिक एंड्राइड स्मार्टफोन्स शेयर के मामले में शाओमी 16 फीसद के साथ दूसरे नंबर पर आ गया है, जबकि 18 फीसद शेयर के साथ अभी भी सैमसंग पहले नंबर पर बना हुआ है. वहीं लेनोवो और मोटोरोला 11, 11 फीसद के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर बने हुए हैं. भारतीय स्मार्टफोन मेकर माइक्रोमैक्स 9 फीसद शेयर के साथ इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर है.