Menu

व्यापार
ऑटो कंपनियों के मार्च सेल्स आंकड़ें: टाटा मोटर्स-मारुति की शानदार बिक्री

nobanner

आज 1 अपैल है और ऑटो कंपनियों ने मार्च के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस बार मार्च में ऑटों कंपनियों ने बिक्री के अच्छे आंकड़े पेश किए हैं. इसमें सबसे पहला नाम मारुति सुजुकी का आता है जिसने वित्त वर्ष 2016-17 में 15 लाख यूनिट व्हीकल बेचने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा और कार-बाइक कंपनियों ने भी अच्छे सेल्स आंकड़े दिखाए हैं. सियाम (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनूफैक्चर्स) ने भी पहले ही अनुमान जताया था कि इस बार मार्च में ऑटो कंपनियों के अच्छे सेल्स के आंकड़े आएंगे और लगभग सभी 4 व्हीलर और 2 व्हीलर कंपनियों ने अच्छी बिक्री दिखाई है.

मार्च में टाटा मोटर्स की बिक्री 8% बढ़कर 57,145 यूनिट
टाटा मोटर्स की मार्च में कुल बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 57,145 वाहन रही जो पिछले साल इसी महीने में 53,057 वाहन थी. कंपनी ने एक बयान में बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2016-17 के लिए कंपनी की कुल बिक्री 6 फीसदी बढ़कर 5,42,561 वाहन रही जो पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में 5,11,705 वाहन थी. मार्च 2017 में कंपनी के कमर्शियल और यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 51,309 वाहन रही जबकि मार्च 2016 में यह आंकड़ा 46,701 वाहन था. इस महीने कंपनी का निर्यात 8% घटकर 5,836 व्हीकल रहा जबकि पिछले साल मार्च में कंपनी ने 6,356 वाहनों का एक्सपोर्ट किया था.

मारुति सुजुकी के मार्च बिक्री आंकड़ें
देश की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया की मार्च में कुल बिक्री 8.1 फीसदी बढ़कर 1,39,763 यूनिट रही जो पिछले साल के मार्च महीने में 1,29,345 वाहन रही थी. यानी कंपनी की व्हीकल बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 8.05 फीसदी बढ़ गई है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू बिक्री 7.7 फीसदी बढ़कर 1,27,999 कार रही जो पिछले साल मार्च में 1,18,895 वाहन थी. मार्च 2017 में कंपनी ने 11,764 यूनिट व्हीकल्स का एक्सपोर्ट किया जबकि मार्च 2016 में यह आंकड़ा 10,450 वाहन था. यानी साल दर साल आधार पर मार्च में मारुति ने 1314 ज्यादा व्हीकल एक्सपोर्ट किए हैं.

निसान की घरेलू बिक्री 21 फीसदी बढ़ी
निसान मोटर इंडिया की मार्च महीने में घरेलू बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 5,309 वाहन रही है. पूरे वित्त वर्ष में भी कंपनी के लिए यह साल सबसे ज्यादा सालाना बिक्री वाला रहा है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में उसने कुल 57,315 वाहनों की बिक्री की जबकि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में यह आंकड़ा इससे 45 फीसदी कम यानी 39,393 वाहन था.

फोर्ड इंडिया की बिक्री 17.14 फीसदी बढ़ी
फोर्ड इंडिया ने एक बयान में बताया कि मार्च महीने में उसकी कुल बिक्री में 17.14 फीसदी इजाफा हुआ है और उसने 24,832 वाहन बेचे हैं. कंपनी के बयान के मुताबिक पिछले साल मार्च में ही उसने कुल 21,198 वाहनों की बिक्री की थी. इस अवधि में कंपनी का निर्यात 16,132 वाहन रहा जबकि मार्च 2016 में यह आंकड़ा 13,638 वाहन था.

रेनो के मार्च बिक्री आंकड़े
अप्रैल के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो ने बताया कि मार्च में उसकी घरेलू बिक्री 1.89 फीसदी घटकर 12,188 वाहन रही है जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 12,424 यूनिट था. पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी की बिक्री 88.4 फीसदी बढ़कर 1,35,123 यूनिट रही जबकि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी ने कुल 71,732 वाहन बेचे थे.

2 व्हीलर कंपनियों के सेल्स आंकड़े

मार्च में 60,133 रॉयल एनफील्ड बिकीं
आयशर मोटर्स की दुपहिया वाहन यूनिट रॉयल एनफील्ड की मार्च में कुल बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 60,113 वाहन रही. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 51,320 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी. आयशर मोटर्स ने एक बयान में कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में उसकी बिक्री 6,66,490 वाहन रही जो वित्त वर्ष 2015-16 में इससे 31 फीसदी कम यानी 5,08,154 वाहन थी. कंपनी ने बताया कि मार्च में उसने कुल 1564 वाहनों का निर्यात किया जबकि मार्च 2016 में यह 1261 वाहन था.

यामाहा की बिक्री में 27 फीसदी इजाफा
2 व्हीलर कंपनी इंडिया यामाहा मोटर की मार्च में घरेलू बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 76,144 वाहन रही है. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 60,032 वाहन बेचे थे. कंपनी के सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन उपाध्यक्ष