Menu

खेल
घरेलू मैदान में चौथा मुकाबला जीतने के इरादे से उतरेगी सनराइजर्स की टीम

nobanner

मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में अपने घरेलू मैदान- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगी. सनराइजर्स की तीन जीत अभी तक अपने घर में ही हुई है और अब उसका प्रयास लगातार चौथी जीत की होगी. उन्होंने सोमवार को अपने आखिरी मैच में घर में किंग्स इलेवन पंजाब को मात दी थी. सनराइजर्स ने घर से बाहर अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है.

अगले मैच में उन्हें दिल्ली से अच्छी चुनौती मिल सकती है. दिल्ली ने पंजाब को मात दी थी, लेकिन सोमवार को ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे उसके घर में मात देते हुए जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया था.

दिल्ली की बल्लेबाजी का दारोमदार युवा खिलाड़ियों पर है, जिन्होंने टीम को अभी तक निराश नहीं किया है. दिल्ली के पास संजू सैमसन, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, ऋषभ पंत जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं.

वहीं उसका गेंदबाजी आक्रमण अनुभवी होने के साथ-साथ आक्रामक भी है. दिल्ली के पास कप्तान जहीर खान के रूप में बेहद अनुभवी गेंदबाज है तो वहीं पैट कमिंस, कागिसो रबाडा, मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा जैसे गेंदबाज उसे और धार देते हैं.

वहीं दिल्ली के पास क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज के रूप में बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी भी हैं जो तेजी से रन भी बना सकते हैं और गेंदबाजी से भी प्रभावी साबित हो सकते हैं.

वहीं, सनराइजर्स की टीम भी बेहद संतुलित है. उसके पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा अनुभव है.

बल्लेबाजी में कप्तान डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, युवराज सिंह हैं तो वहीं गेंदबाजी में आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार हैं. अंत के ओवरों में यह दोनों टीम के लिए हमेशा कारगर साबित हुए हैं. वहीं बांग्लादेशी मुस्तफिजुर रहमान के रहते हुए टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण और पैना हो जाता है.

सनराइजर्स के लिए इस आईपीएल में अफगानिस्तान के राशिद खान बेहद कारगर साबित हुए हैं. उनकी स्पिन को अभी तक बल्लेबाजों को समझने में काफी परेशानी हुई है. राशिद के अलावा पिछले मैच में मैदान पर उतरने वाले स्पिनर मोहम्मद नबी भी विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.

इस टीम की ताकत गेंदबाजी है. यह बात पंजाब के खिलाफ हुए मैच के बाद भुवनेश्वर ने भी मानी थी. ऐसे में युवा और अनुभव की कमी वाली दिल्ली का बल्लेबाजी आक्रमण सनराइजर्स की चुनौती को कैसे पार करता है यह देखना दिलचस्प होगा.

संभावित टीमें :

दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चामा मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बवाने, नवदीप सैनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कागीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट और सैम बिलिंग्स.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोएजिज ऑनरिकेज़, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यू मिथुन, बरिंदर सरन, दीपक हूडा, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद नबी, एकलव्य द्विवेदी , क्रिस जॉर्डन, बेन लाफलिन, और प्रवीण तांबे.

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.