Menu

अपराध समाचार
जुहू मोरा गाव ,रीतंबरा कॉलेज के सामने वाले बिल्डर किरण हेमानी के प्लॉट पर मर्डर हुआ है

nobanner

जुहू मोरा गाव , रुतंबरा कॉलेज के सामने वाले बिल्डर किरण हेमानी के प्लॉट पर मर्डर हुआ है . नाम सरवन कुमार निशाद उम्र २६ साल. वहीके रेहानेवले संजय शरण परदेशी ( Amma Charitable Trust President ) के मुताबिक किरण हेमानी के प्लॉट पर कई दिनोसे वहाके लडके चरस गांजा के व्यसनी रेहते है . मर्डर होने के तीन दिन पहिले सलिया चोरीके इलजाम में सरवन निशाद को पकडा गया था . किरण हेमानी के लडकोने सरवन कि बुरी तरह पीठाई भी कि थी , उसके ठीक दोन दिन बाद सरवन निशाद उनका मर्डर किया ऐसा सक है . सरवन निशाद का मर्डर करेके उसकी बॉडी को दोसो मीटर दूर जाकर फेक दिया . बॉडी को उथाने वाले का नाम विकास सेतावडेकर (उर्फ गोटू) . इस मर्डर केस को छुपाणे केलीये सरवन कि बॉडी को दोसो मीटर दूर जाकर फेक दिया ताकी किसीको शक ना हो . इस मर्डर के पीछे बिल्डर किरण हिमानी के प्लॉट पर बेठ्ने वालो का हाथ है . जिस दिन मर्डर हुआ उस दीनसे वाहके लडके गायब है .और इस मर्डर केस कि पोस्ट मोर्तम रेपोर्ट बाकी होने के कारण पुलिस कि आगे कि कारवाई बाकी है. – News Cover By Mehboob B. Shaikh ( Crime Reporter ) – Mumbai Awaaz Tv Web News