मनोरंजन
टीवी एक्टर एजाज खान की मोदी, योदी को ‘धमकी’
- 404 Views
- April 16, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on टीवी एक्टर एजाज खान की मोदी, योदी को ‘धमकी’
- Edit
टीवी एक्टर एजाज खान ने एक नए विवाद को न्योता दे दिया है. एजाज खान ने फेसबुक पर एक वीडियो अप्लोड कर गौ रक्षा के नाम पर हो रहे हमलों पर सवाल उठाए हैं. लेकिन बातें करते-करते जिस भाषा पर एजाज पहुंच गए उससे नया विवाद होना तय है. दिलचस्प ये भी है इन दिनों वो अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. सवाल ये है कि क्या ये बयान फिल्म का नाम चमकाने के लिए दिया गया है.
गौ रक्षा के नाम पर हिंसा पर बोलते-बोलते एजाज खान कुछ ज्यादा ही बोल गए. वीडियो में एजाज कहते दिख रहे हैं “अगर आप लोग मर्द हो, माई के लाल हो – मोदी जी, योगी जी और गौ रक्षक ये है हार्ले डेविडसन. हार्ले डेविडसन ये बेल्ट है. ये मैंने कल एयरपोर्ट से खरीदा है. ये उसका बिल है 8 हजार रुपये खर्चा किया है मैंने. अब मैं गौ रक्षकों से, मोदी जी से और योगी जी से ये बोलता हूं कि हार्ले डेविडसन गाय माता का बेल्ट बेच रहा है दिस इज ए काऊ लेदर बेल्ट जो पूरे हिंदुस्तान में और पूरे वर्ल्ड में बिक रहा है.”