देश
डीएम-एसएसपी को शाम 6 बजे तक दफ्तर में रहना होगा-योगी सरकार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज आला अफसरों को लेकर बड़े आदेश जारी किए हैं. सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और एसएसपी को शाम 6 बजे तक दफ्तर में रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि अधिकारी स्वच्छता पर खास जोर दें.
सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि ”लोगों की शिकायत पर राज्य में अधिकारियों पर कार्रवाई की गई. अब हर जिले के डीएम और एसएसपी शाम 6 बजे तक दफ्तर में रहेंगे. सभी बातें लैंडलाइन फोन के जरिए की जाएंगी. अधिकारियों को अपने क्षेत्र में स्वच्छता पर खास जोर देना होगा. इसके अलावा शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी जिलों में बिजली दी जाएगी.”
हाल ही में यूपी सरकार ने 84 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे. अब सरकार ने इन तबादलों का मुख्य कारण अधिकारियों के खिलाफ मिली शिकायतें बताई हैं. सरकार ने कहा है कि आगे भी शिकायतों पर एक्शन लिए जाएंगे.