अपराध समाचार
देवी काली को खुश करने के लिए शख्स ने मंदिर में दी मां की बलि
- 372 Views
- April 11, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on देवी काली को खुश करने के लिए शख्स ने मंदिर में दी मां की बलि
- Edit
पश्चिम बंगाल के पुरोलिया जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक बेटे ने अंधविश्वास के चक्कर में अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक नारायण महतो नाम के शख्स पर आरोप है कि उसने देवी काली को खुश करने के लिए अपनी मां की बलि दे दी. शख्स ने चाकू से देवी काली के मंदिर में अपनी मां का गला रेत दिया.
इस घटना को अंजाम देने के बाद नारायण अपने बड़े भाई के घर गया. वहां जाकर उसने कहा कि उसकी मां ने खुद ही देवी काली की मुर्ति के सामने अपना गला काट लिया. इस बात को सुनकर नारायण का बड़ा भाई जब घर पहुंचा तो उसने पास के ही एक पूल में खून से लथपथ कटा हुआ सिर पाया.
यह देख नारायण के भाई ने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शुक्रवार की रात को आरोपी नारायण को अपनी कस्टडी में ले लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी नारायण ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने देवी को खुश करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया. अपना जुर्म कबूल करते हुए नारायण ने पुलिस को बताया कि उसके सपने में देवी काली ने कहा था कि अगर तुम अपने परिवार का भला चाहते हो तो तुम्हें अपने मां की कुर्बानी देनी होगी. फिलहाल नारायण 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है.
इस घटना के बाद पड़ोसियों का कहना है कि नारायण खुद को तांत्रिक कहता था और उसने अपने घर में देवी काली की मुर्ति भी स्थापित की हुई