देश
पटना राजधानी एक्सप्रेस के तीन डब्बों में यात्रियों से लाखों की लूटपाट, कोच अटेंडेंट हिरासत में
नई दिल्ली-राजेन्द्र नगर पटना राजधानी एक्सप्रेस में हथियार बंद अपराधियों ने भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया और ट्रेन में यात्रियों से लाखों की लूटपाट की . अपराधियों ने बक्सर से पहले घटना को अंजाम दिया और भदौरा के पास उतरकर फरार हो गए.
यात्रियों के मुताबिक लूटपाट के बाद भदौरा के पास ट्रेन से उतरे हथियार बंद अपराधियो ने बोगी संख्या A4, B7, B8 डब्बे में लूटपाट की. यात्रियों ने जीआरपी को घटना की जानकारी दी जिसके बाद रेल पुलिस के होश उड़ गए.
इधर डाउन लाइन में हुए इस वारदात के बाद जब ट्रेन पटना पहुंची तो यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया और कोच अटेंडेंट सहित ट्रेन स्टाफ पर अपराधियो को संरक्षण देने सहित कई गंभीर आरोप लगाए.
राजधानी लूट मामला में पटना रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने मीडिया के माध्यम से पीड़ित यात्रियों को आश्वाशन दिया कि जल्द ही लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे. तत्काल कोच अटेंडेंट को हिरासत में लेकर और ऑन डियूटी रेल पुलिसकर्मियों से पूछताछ करने का आदेश दिया है.