Menu

देश
पूरे परिवार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में जताई शव ‘दान’ की इच्छा

nobanner

महानगर से लगे नवी मुंबई में दर्दनाक मामला सामने आया है. नवी मुंबई के कामोठे में किराये के मकान में रह रहे इंजीनियर इंद्रजीत दत्ता ने पत्नी जसमीन पटेल और 15 वर्षीय बेटी ओसिन के आत्महत्या करने के बाद हताश होकर आत्महत्या कर ली.

काफी समय से बीमार थी और ऐसे में जिंदा रहना नहीं चाहती थी

पत्नी ने सुसाइड नोट मे लिखा है कि वे काफी समय से बीमार थी और ऐसे में जिंदा रहना नहीं चाहती थी. इसलिये वह आत्महत्या कर रही है. उन्होंने लिखा कि मेरे मृत्यु के बाद मेरी बेटी का क्या होगा इसलिये बेटी के साथ आत्महत्या कर रही हूं.

ब़ॉडी को के.ई.एम. हॉस्पिटल के एनॉटॉमी विभाग को डोनोट करती हैं

अपनी पत्नी और बेटी के सुसाइड करने के बाद हताश पति ने भी आत्महत्या कर ली. यह मामला आज शाम चार बजे सामने आया. पत्नी ने सुसाइट नोट में लिखा है कि वे अपनी ब़ॉडी को के.ई.एम. हॉस्पिटल के एनॉटॉमी विभाग को डोनोट करती है, छात्रों के पढ़ने के लिये काम आएगा.