टेक्नोलॉजी
बार्सिलोना की तर्ज पर अब दिल्ली में भी होगी इंडिया मोबाइल कांग्रेस
- 460 Views
- April 10, 2017
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on बार्सिलोना की तर्ज पर अब दिल्ली में भी होगी इंडिया मोबाइल कांग्रेस
- Edit
बार्सिलोना में हर साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) का आयोजन किया जाता है. इसी को देखते हुए अब भारत में भी इस साल पहली बार 27 से 29 सितंबर तक इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आयोजन की तैयारी चल रही है.
इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दिल्ली में होगा. इस कांग्रेस में करीब 8-10 प्रमुख देशों के भाग लेने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम का आयोजन दूरसंचार विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी के सहयोग से किया जाएगा. इस मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा और इस इवेंट के लिए 15 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है.
सीओएआई के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यूज ने आईएएनएस से कहा, “हमने महसूस किया कि भारत में एक प्रमुख आयोजन की जरूरत है. पश्चिम में हमारे पास बार्सिलोना कार्यक्रम (एमडब्ल्यूसी) है, पूर्व में शंघाई वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस है, लेकिन इस पैमान का दक्षिण-पूर्व एशिया में कुछ नहीं था. यह कार्यक्रम इस उद्देश्य को पूरा करेगा.”
मैथ्यूज ने कहा कि स्वीडेन, इजरायल और ब्रिटेन जैसे देशों ने कार्यक्रम में आने की बात कही है. इस आयोजन में अमेरिका और कनाडा के साथ भागीदारी को लेकर सक्रिय बातचीत जारी है.
उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में 8-10 देश भाग लेंगे. यह भारत में प्रमुख आयोजन होगा. यह एक वार्षिक कार्यक्रम होगा.” इस कार्यक्रम के लिए पी. रामकृष्णा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. वाइब्रेंट गुजरात का आयोजन करने वाली के एंड डी कम्युनिकेशन लिमिटेड इस परियोजना का कार्यक्रम प्रबंधक है.